अंतरिक्ष के तमाम रहस्यों से इंसान अभी तक अनजान है लेकिन उसने अंतरिक्ष पर कब्जे की तैयारी जरुर शुरुकर दी है. दरअसल एस्ट्रॉयड एपोफिस के 2036 में धरती के बेहद करीब से गुजरने की आशंका जताई जा रही है. ये धरती के लिए खतरनक भी हो सकता है लेकिन इस बहाने ही धरती के दो ताकतवर देशों ने अंतरिक्ष पर कब्जे की जंग शुरु कर दी है.