बच्चे देश के भविष्य होते हैं, लेकिन देश के दूसरे हिस्सों की बात छोडिए, राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में ही खुले हुए बोरवेल और मेनहोल इन बच्चों की जान के दुश्मन बन गये हैं. अब सवाल उठता है कि कौन हैं इन बोरवेल और मेनहोल के लिए जिम्मेदार, जिन्होंने खुले गड्ढों को बना दिया है कब्रिस्तान.