ये सवाल अक्सर उठता है कि महिलाओं से क्यों बार-बार होती है छेड़छाड़ और यौन-हिंसा की वारदात. महिलाओं की इज्जत से खेलने वाले और कभी-कभी तो कानून-व्यवस्था देखने वाले भी इसके लिए महिलाओं के भड़काऊ लिबासों को दोषी ठहरा देते हैं. लेकिन महिलाओं का मानना है कि ये उनकी प्राइवेसी पर हमला है और इसके लिए पूरी दुनिया से गुजरते हुए हिंदुस्तान में भी वो निकालने जा रही हैं बेशर्मी मोर्चा.