नरेंद्र मोदी वाराणसी से बीजेपी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं लेकिन क्या मोदी काशी की इस नगरी से उठकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंच पाएंगो इसका जायजा लेने के लिए आज तक ने मोदी की रणभूमि वाराणसी से कर्मभूमि अहमदाबाद तक की यात्रा उसी साबरमती एक्सप्रेस से की जो 2002 में गोधरा में जला दी गई थी.