सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण दस्तक दे चुका है. ऐसा सूर्यग्रहण, जो ना तो पिछले नौ साल में हुआ, ना ही अगले 123 साल तक देखने को मिलेगा. एक ऐसा सूर्यग्रहण जिसका असर धरती पर होगा और खलबली खुद सूर्य के घर में भी मचेगी.