पुंछ के जिस सुसूर पोस्ट पर 5 अगस्त की रात पाकिस्तानी फौज और उसके आतंकवादियों ने हमारे पांच जवानों की हत्या कर दी थी. उस पोस्ट और उसके पास के गांव तक पहुंचा आजतक. ये जानने के लिए कि ग्राउंड जीरो पर हुआ क्या और अभी हालात हैं क्या.