दिल्ली में तीसरी बार सत्ता में आए अरविंद केजरीवाल की सियासी महत्वाकांक्षा बढ़ रही है. आज उन्होंने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी. उनके इस ऐलान का स्वागत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुंगेरी लाल के हसीन सपने कह कर किया है. 2014 में अरविंद केजरीवाल यूपी के लोकसभा चुनावों में कूद पड़े थे. उनके साथ-साथ उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की हार हुई. फिर 2017 के पंजाब चुनावों में उनकी पार्टी को 20 सीटें मिलीं तो उनका हौसला बढ़ा. वो अब यूपी में अपनी ताकत फिर से आजमाना चाहते हैं. देखें विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.