बॉलीवुड के मुन्ना को सुप्रीम कोर्ट से मिली मोहलत की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. गुरुवार को मुंबई के टाडा कोर्ट में संजय दत्त सरेंडर करेंगे और इसी के साथ उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. अब सवाल ये है कि जेल में मुन्ना क्या करेगा. पहले तो सीधे जेल में ही संजय दत्त सरेंडर करना चाहते थे, लेकिन बाद में तय हुआ कि वो टाडा कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे. हालांकि ये तय नहीं है कि संजय दत्त को किस जेल में रखा जाएगा. बस इतना ही तय है कि अब उनका अच्छा-खासा वक्त फिर से सलाखों के पीछे गुजरेगा.