इस बार मानसून ने ऐसी दरियादिली दिखाई कि अब वो देश के कई हिस्सों पर भारी पड़ने लगी है. शुक्रवार को इसकी चपेट में मुंबई भी आ गई. मुंबई में इतनी बारिश हुई कि पूरा शहर मानो समंदर हो गया. लोकल ट्रेन ठप पड़ गईं. सड़कों पर चलना दुभर हो गया और पुराने मकानों पर गिरने का खतरा मंडराने लगा.