मुंबई एयरपोर्ट पर जब सचिन की अंजलि से पहली मुलाकात हुई, तब अंजलि न तो क्रिकेट जानती थीं और न ही सचिन तेंदुलकर को. सचिन को भी नहीं पता था कि बच्चों की डॉक्टर को दुल्हन बनाने के लिए क्या-क्या जतन करने पड़ेंगे.