दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी लादेन अब घिर सकता है. एक अमेरिकी अखबार के मुताबिक अमेरिका को ओसामा के अड्डे का पता लग चुका है. न्यूयॉर्क डेली न्यूज में छपी खबर को माने तो लादेन पाकिस्तान के चित्राल इलाके में छिपा हो सकता है.