अमेरिका को हर कीमत पर तलाश है तीन आतंकवादियों की. अमेरिका ने तहरीक ए तालिबान के मुखिया बैतुल्लाह महसूद और अल कायदा के आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी का पता ठिकाने बताने वाले को पच्चीस पच्चीस करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है.