विपक्ष के हाईवोल्टेज हंगामे के बीच मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश कर दिया. अब बुधवार को सेवा बिल पर बहस और वोटिंग होगी. हालांकि, बीजेपी और विपक्ष दोनों जानते हैं कि नंबर गेम में लोकसभा में बीजेपी को तो कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन राज्यसभा को लेकर दोनों के अपने-अपने दावे हैं. देखिए विशेष.
Home Minister Amit Shah introduced the Delhi Services Bill in the Lok Sabha on Tuesday amidst huge uproar by the opposition. Now there will be debate and voting on the service bill on Wednesday. in which BJP will have no problem in the Lok Sabha. Watch Vishesh.