कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जिनके बारे में कुछ कहना हो तो शब्द कम पड़ जाते हैं. हर विशेषण छोटा पड़ जाता है. उनकी कीर्ति से आसमान भी रश्क करने लगता है. उनकी शोहरत की चमक से सूरज को चुनौती मिलने लगती है. ऐसे ही किरदार हैं बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन. जिन्हें पद्मविभूषण का सम्मान मिला तो जैसे पूरा बॉलीवुड सम्मानित हो गया.