अमृतपाल...यही नाम है उसका जो पिछले आठ दिनों से छलावा बना हुआ है. सात राज्यों की पुलिस और तमाम केंद्रीय एजेंसियां उसकी तलाश में हैं लेकिन वो हर बार उन्हें चकमा देकर भाग निकलता है. पीछे छोड़ जाता है तो बस सीसीटीवी कैमरे में कैद अपनी तस्वीरें. शम्स ताहिर खान के साथ देखिए विशेष.