महाशिवरात्रि का शुभ मुहुर्त और अमृत कुंभ से छलकी बूंदों को पाने की प्यास. इस पावन संयोग का पुण्य पाने के लिए संन्यासियों के सात अखाड़ों के लाखों साधु-संतों ने आज महाकुंभ का पहला शाही स्नान किया. मान्यता है कि महाकुंभ के शाही स्नान के लिए 33 करोड़ देवी-देवता धरती पर आते हैं और वाकई कुंभ नगरी हरिद्वार में माहौल ऐसा था, मानो 33 करोड़ देवी-देवताओं का तेज धरती पर फैला हो.