गांधी इस देश की धड़कनों में समाए हुए हैं. मुसीबत में हर चेहरे की आंखों में वो दुबली पतली काया उभरने लगती है. और हाल में वही शख्सियत देश के करोड़ो लोगों को अन्ना हजारे की शक्ल में दिखी.