मौसम का मिजाज शायद आपको भी कुछ बदला-बदला सा दिख रहा होगा. दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ना शीतलहर है और ना ही कोहरा. ये मौसम देखने में खुशनुमा जरूर है, लेकिन है बहुत खतरनाक. क्योंकि कुदरत अपने मिजाज के खिलाफ तेवर दिखा रखी है. दुनिया पर ठंड की मार देख मौसम वैज्ञानिक भी आगाह कर रहे हैं कि हिंदुस्तान सावधान रहे, क्योंकि अब किसी भी वक्त हो सकता है कोल्ड का डबल अटैक.