अर्जेंटीना के मशहूर पूर्व फुटबॉलर और अपने जमाने में दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक माराडोना का निधन दिल का दौरा पड़ने के हुआ है. माराडोना के वकील ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है. 80 और 90 के दशक में फुटबॉल की दुनिया में माराडोना की तूती बोलती थी. माराडोना ने 1977 से 1994 तक अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेला. FIFA प्लेयर ऑफ दी सेंचुरी पुरस्कार के लिए उन्हें इंटरनेट मतदान में पहला पायदान मिला था. उन्होंने पेले के साथ पुरस्कार में साझेदारी की. माराडोना ने अकेले अपने दम पर अर्जेटीना को 1986 का फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था. देखिए बेहद खास शो.