आसाराम के गुनाहों का पूरा पुलिंदा पुलिस ने जोधपुर की ज़िला अदालत को सौंप दिया है. जी हां आसाराम के खिलाफ़ 1012 पन्नों की चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसमें 140 गवाहों के बय़ानों से लेकर 63 पन्नों पर नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन उत्पीड़न और बलात्कार की कहानी लिखी है, तो पुलिस ने 14 साल की सज़ा दिलाने के लिए आसाराम के खिलाफ़ 14 कानून की सख्त धाराएं भी लगाई हैं.