भगवान राम की जन्मभूमि, मर्यादापुरुषोत्तम की नगरी अयोध्या में दिवाली को भव्य मनाने की भरपूर तैयारी है. इस अयोध्या में मंदिर मस्जिद का विवाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के आखिरी दौर में है. बुधवार को आखिरी सुनवाई होगी, गुरुवार तक सुनवाई की सारी कार्यवाही पूरी हो जाएगी.फिर इंतजार होगा फैसले का.