बाबा रामदेव ने योग को घर-घर में एक नई पहचान दी. पुरानी परंपरा को नया चेहरा दिया. फिर कारोबार में उतरे तो तेल, साबुन, चावल, दाल बेचते हुए दूध, दही, घी तक बेचने लगे और अब धनतेरस के दिन बाबा रामदेव ने पतंजलि परिधान के नाम से अपने कपड़े के कारोबार की शुरूआत की. इसके साथ ही वे अपने ग्राहकों को सर्विस और क्वालिटी को लेकर वादे भी कर रहे हैं.
Baba Ramdev led Patanjali Ayurved on Monday forayed into the fast growing branded apparel segment through its brand 'Paridhan' and expects a sale of around Rs 1,000 crore next fiscal. The Haridwar-based firm plans to open around 100 outlets of Paridhan by the end of this fiscal and have a network of around 500 stores by March 2020, mostly on franchise model.