इच्छाधारी बाबा यानी राजीव रंजन द्विवेदी का बारगर्ल्स से नाता. नया खुलासा यह है कि मुंबई में डांस बार बंद होने के बाद बेरोजगार हुई बार बालाओं को बाबा ने खूब आसरा दिया. उन्होंने चुन-चुन कर मुंबई की बार गर्ल को अपने आश्रम बुलाया और फिर उन्हें बाकायदा नौकरी दी, नौकरी जिस्मफरोशी की.