पाकिस्तान में बलोच लड़ाकों और सेना के बीच संघर्ष जारी है. जाफरा एक्सप्रेस को हाईजैक किए 31 घंटे से अधिक हो गए हैं. पाकिस्तान का दावा है कि 27 बलोच लड़ाके मारे गए हैं और 155 यात्रियों को मुक्त करा लिया गया है. हालांकि, बलोच लड़ाके अभी भी कुछ बंधकों को पकड़े हुए हैं.