10 सितंबर से रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एक टीम ओबीसी के करेंसी चेस्ट में रखे नोट चेक कर रही थी. नोटों की छानबीन पूरी होने के बाद रिज़र्व बैंक के अफसरों के हाथ लगे एक लाख उनचास हज़ार एक सौ रुपये के जाली नोट.