यासीन भटकल की गिरफ्तारी और पूछताछ से कई सनसनीखेज खुलासे होते जा रहे हैं. इंडियन मुजाहिदीन के कराची कनेक्शन से लेकर यासीन भटकल के मोडस ऑपरेंडी तक का. सबसे बड़ी बात ये है कि हर बड़े धमाके के लिए अपना नाम बदलकर आतंकी साजिश को अंजाम तक पहुंचाता था यासीन भटकल.