पाकिस्तान अब तालिबान से भी बड़े संकट की चपेट में है. ये संकट है पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बड़े सैलाब का. पाकिस्तान का 20 फीसदी इलाका बाढ़ में डूबा है और फिलहाल आसमान से बरसती आफत थमती नहीं दिख रही. सिंधु से सिंध तक, पंजाब से पेशावर तक. पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को समेटने के लिए ज़मीन कम पड़ गई है. और लोग सोचने लगे हैं कि क्या अब तबाह होगा पाकिस्तान.