बिहार में अंतिम दौर के चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने जान लगा दी है. चंपारण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी बैंटन संभाली. अपनी रैलियों में रक्षा से लेकर पाकिस्तान, सर्जिकल स्ट्राइक और धारा 370 का बयान दे रहे रक्षा मंत्री बिहार की जनता को कितना लुभा पाएंगे, यह देखने वाली बात है. बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस चरण के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत पूर्वी चंपारण की चिरैया सीट से की. यहां राजनाथ मौजूदा विधायक और दूसरी बार मैदान में उतरे बीजेपी के उम्मीदवार लाल बाबू गुप्ता के लिए वोट मांगने पहुंचे. वैसे तो चुनाव विधानसभा का है लेकिन अपनी रैलियों में राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय मुद्दों को उठाया. चिरैया की रैली में नागरिकता कानून का जिक्र किया. देखिए खास रिपोर्ट.