विशेष के खास पेशकश में देखिए कि कैसे बिहार के टॉपर गणेश कुमार ने जन्म तिथी की फर्जी सर्टीफिकेट देकर अपनी उम्र को ही छुपा लिया और टॉपर होने पर जब उनसे पूछा गया तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था या यूं क्हें कि वे जवाब दे ही नहीं पाए. जिस संगीत से उन्होंने टॉप किया, उसके बारे में भी गणेश को कोई जानकारी नहीं है.