जो राजस्थान अक्सर सूखे के लिए जाना जाता है, जहां जून में पारे का प्रचंड प्रहार रहता है. वहां अब साइक्लोन बिपरजॉय के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. बिपरजॉय तो चला गया लेकिन उसकी बर्बादी के निशान अब दिख रहे हैं. बाड़मेर, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालौर में मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान ने 24 घंटे में 12 लोगों की जान ले ली. देखें विशेष.
Rajasthan is often known for drought, but now here the side effects of Cyclone Biparjoy are visible. Torrential rains and thunderstorms in Barmer, Pali, Rajsamand, Sirohi, Jalore claimed 12 lives in 24 hours. Watch Vishesh.