1993 में मुंबई में हुए सबसे बड़े बम धमाके के गुनहगार याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी होने वाली है. लेकिन उससे पहले AIMIM नेता असद्दुदीन ओवैसी ने एक नई बहस छेड़ दी है. मेमन की फांसी को धर्म की जंजीरों से जोड़ दिया है. इसके बाद ये बहस तेज हो गई है कि क्या फांसी भी मजहब देखकर होती है...