लगता है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नई टीम के लिए गरिष्ठ हो रहे हैं. पहले लालकृष्ण आडवाणी नाराज हुए, अब डॉ. मुरली मनोहर जोशी की बारी है. दरअसल राजनाथ की मंशा मोदी को वाराणसी से लड़ाने की है, लेकिन जोशी अड़े हैं, कहते हैं कि मैं अपनी सीट कुर्बान क्यों करूं.