सियासत का तूफान सिनेमा की रंगीन दुनिया को भी अपने सैलाब में बहाकर ले जा रहा है. अभी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसी नामचीन अभिनेत्रियों का पंगा खत्म नहीं हुआ कि नागरिकता के सवाल पर बॉलीवुड (Bollywood) के दो दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और अनुपम खेर (Anupam Kher) भिड़ गए. दोनों की वैचारिक जंग इतनी तल्ख हो गई कि एक दूसरे को मसखरा और कुंठित तक बताने लगे. विशेष (Vishesh) में देखें जब गोकशी के सवाल पर पहले भी भीड़ गए थे शाह-खेर.