आसाराम की जिंदगी सलाखों के पीछे तो तीन महीने से भी ज्यादा समय से है, लेकिन अब हवालात की हवा उनके बेटे नारायण साईं भी खा रहे हैं. दोनों ही बाप-बेटे पर एक ही तरह का मुकदमा दर्ज है- बलात्कार का. पर, 58 दिनों तक भागते फिरने वाले नारायण साईं की मुसीबत इस बात से बढ़ती नजर आती है कि उसके नारको टेस्ट और ब्रैन मैपिंग के आसार दिखाई दे रहे हैं.