महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टेस्ट हारने की हद हो गयी. ना तो कप्तान ने एक बल्लबाज की भूमिका ठीक से निभाया, ना ही कप्तान का कौशल दिखाया. दबाव में झुकते और टूटते दिखने वाले धोनी को लेकर ही कई ऐसे सवाल खड़े होने लगे हैं, जिनमें धोनी का कप्तान बने रहना भी शामिल है.