बीते 24-28 घंटों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीएसएफ का अक जवान बटालियन के भीतर खराब क्वालिटी खाने के बारे में जिक्र कर रहा है. साथ ही वह बता रहा है कि कैसे सरकार फोर्सेस के लिए पर्याप्त पैसा तो देती है लेकिन फोर्सेस के आला अधिकारी कैसे करप्शन करके अधिकांश पैसे का गबन कर जाते हैं. परिणामस्वरूप उन्हें खराब भोजन मिलता है. उन्हें विषमतम परिस्थितियों में गुजर-बसर करना पड़ता है और उन्हें तयशुदा मात्रा और गुणवत्ता का भोजन नहीं मिल पाता. देश के लिए मर मिटने वाले जांबाजों को भरपेट भोजन तक नहीं मिलता.