डॉक्टर जागृति सिंह, उत्तर प्रदेश के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की बीवी हैं. जागृति के ऊपर वहशियाना जुल्म करके अपनी नौकरानी की हत्या करने का आरोप है. उसकी दरिंदगी की रोज एक नई दास्तान सामने आ रही है. यहां तक कि घर के नौकर ही नहीं उस औरत का बाहुबली पति भी उससे थर्राता था.