जिस खेल में रोमांच जितना ज्यादा होता है, उस खेल में मुश्किलें भी उतनी ही ज्यादा होती हैं और उन मुश्किलों से ज्यादा होता है खतरा. जान पर जोखिम हमेशा रहता है. आस्ट्रेलिया में कार रेस के दौरान ऐसा ही एक जोखिम भरा हादसा हुआ. एक कार रेस के दौरान ऐसी पलटी कि हवा में लहराती हुई सीधे दर्शकों के बीच जा घुसी.