दुनिया में कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें सीधे सीधे सच या झूठ के दायरे में समेट पाना मुश्किल है. उन्हीं में से एक है इंसान की मौत की सही तारीख और वक्त बता पाने का दावा. ऐसे दावे करते तो बहुत से लोग हैं. मगर आज तक इसे साबित कोई नहीं कर पाया है.