बड़े परदे की राजनीति पर अब असली राजनीति का रंग चढ़ चुका है. निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में कैटरीना कैफ का सोनिया गांधी जैसा अंदाज़ पहले ही इशारा कर रहा था कि इस फिल्म में कुछ तो सियासी बवंडर होगा ही. हुआ भी ऐसा ही, सेंसर बोर्ड ने फिल्मी राजनीति पर कैंची चलाकर इशारा कर दिया है कि परिवार के चक्कर में फंस गयी है राजनीति.