चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला रविवार को दुबई में होगा. इस मैच में जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में जाएगा और पूल टॉप करेगा. लेकिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. गर्मी और धूप को देखते हुए उन्हें आराम दिया जा सकता है. टीम इंडिया के सामने दुविधा है कि आखिरी लीग मैच जीतकर जाए या फिर सेमीफाइनल के लिए खिलाड़ियों को बचाकर रखे.