चीन में इस साल की नीली किताब भारत के नाम है. भारत के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने और बाजार को चमकाने के लिए चीन अब दोस्ती के मधुर गीत गा रहा है, हालांकि ब्लू बुक चीन का कोई सरकारी दस्तावेज नहीं है, लेकिन उसके थिंक टैंक ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि चीन बदल गया है.