चीन की दगाबाजी का इतिहास तो 51 साल पुराना है. बीच में दोस्ती के हाथ भी कई बार मिलाए गए, लेकिन सरहद के विवाद में बात बार-बार बिगड़ गयी. जमीन का सवाल समंदर की लहरों पर भी नाचने लगा. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पनडुब्बियां एक साल के भीतर 22 बार भारतीय समंदर में देखी गयी हैं. इसकी वजह साफ नहीं है, लेकिन ये सब चीन की खतरनाक साजिश की तरफ तो इशारा कर ही रहे हैं.