scorecardresearch
 
Advertisement

हिंद महासागर में बढ़ रहा 'ड्रैगन' से खतरा

हिंद महासागर में बढ़ रहा 'ड्रैगन' से खतरा

चीन की दगाबाजी का इतिहास तो 51 साल पुराना है. बीच में दोस्ती के हाथ भी कई बार मिलाए गए, लेकिन सरहद के विवाद में बात बार-बार बिगड़ गयी. जमीन का सवाल समंदर की लहरों पर भी नाचने लगा. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की पनडुब्बियां एक साल के भीतर 22 बार भारतीय समंदर में देखी गयी हैं. इसकी वजह साफ नहीं है, लेकिन ये सब चीन की खतरनाक साजिश की तरफ तो इशारा कर ही रहे हैं.

Advertisement
Advertisement