साल का पहला टेस्ट और 113 रन की धमाकेदार जीत. चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने हिंदुस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी का एक और मौका दिया है. ‘मैन ऑफ द मैच’ बने सचिन तेंदुलकर लेकिन सचिन ने जो बुनियाद रखी, उस पर जीत की शानदार इमारत बनाई, चटगांव के पांच सितारों ने.