अगर अरविंद केजरीवाल नहीं होते तो दिल्ली में शायद बीजेपी सत्ता में होती. अब वही केजरीवाल देश भर में बीजेपी से लोहा लेने की हुंकार भर रहे हैं और इस कड़ी में उनके निशाने पर हैं नरेंद्र मोदी. मुकेश अंबानी के बढ़े हुए गैस दाम की बिसात पर ये लड़ाई और तीखी हो चुकी है.