दिल्ली में अबकी बार प्रचंड ठंड पड़ रही है और आगे तो दिल्ली वालों की ठंड से कुल्फी जमने जा रही है. लोग कहते हैं कि शिमला में बहुत ठंड पड़ती है लेकिन क्या आपको पता है कि इस वक्त दिल्ली की सर्दी के सामने शिमला की ठंड फेल हो रही है. एक तरफ दिल्ली की सर्दी के आगे शिमला फेल हो रहा है, तो देश के कई हिस्सों में पारा माइनस में पहुंच रहा है. श्रीनगर में तो ठंड ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ दिया है, पारा माइनस 5 डिग्री चला गया है. जबकि उत्तराखंड के नैनीताल में ठंड ने ऐसा कहर बरपाया कि एक शख्स की मौत हो गई.
At 4 degree Celsius Thursday, Delhi recorded its coldest December day in the last four years with the weather office predicting further dip in temperature over the next two days. The fall in temperature is because of cold wave conditions prevailing over northwest India, the MeT Department said, adding that the temperature is likely to fall further till December 22.