कूटनीति की पिच पर बनती भारत और चीन की दोस्ती सरहद पर आते-आते दम तोड़ देती है. बल्कि ये कहना सही होगा कि चीन अक्सर इस दोस्ती का कत्ल कर देता है. लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक सीमा तोड़ने वाले चीन ने पिछले 17 जुलाई को एक साथ तीन ठिकानों पर घुसपैठ की. डैग्रन के इस तीन डंक ने दिल्ली तक खलबली मचा दी.