टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धमक रही है. सर ब्रैडमैन से लेकर रिकी पोंटिंग तक. लेकिन वो धमक टीम की आपसी सिरफुटव्वल और खिलाड़ियों के लचर प्रदर्शन से खत्म हो गयी है. टीम अपने विवादों से जूझ रही है और उसपर से पुराने दिग्गज उसका मजाक बना रहे हैं. फिजा ऐसी बन रही है जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया पस्त और धोनी मस्त नजर आ रहे हैं.