तकरीबन हर रोज इस वक्त हम आपके सामने अमेरिका और चीन के बीच तकरार की खबरों को लेकर आते रहे हैं. बातें थीं, धमकियां थी. आज एक्शन हो गया. अमेरिका ने चीन पर प्रतिबंध थोप दिया. अमेरिकी पेंशन फंड के चीन में निवेश पर रोक लगा दी गई है. ये रकम अरबों डॉलर की है. इस खबर का एलान खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सामने किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन के साथ सभी तरह के ताल्लुकात तोड़ने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग के साथ मेरे निजी संबंध अच्छे हैं लेकिन वो अब उनसे बात नहीं करना चाहते. इसी क्रम का पहला कदम है पेंशन स्कीम फंड रोकना. देखिए विशेष.