भारत में कोरोना वायरस अटैक कर चुका है. कोरोना से बचने के लिए भारत की युद्धस्तर तैयारियों के बीच ये मामले चिंतित जरूर करते हैं लेकिन इन पर घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है, बस सावधान रहने की जरूरत है. सोमवार को कोरोना के 2 नए मामलों की पुष्टि खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने की थी. इन मामलों में से एक मामला दिल्ली का है, उस मरीज के संपर्क में आए लोगों के बीच आज हड़कंप भी मच गया. खासकर, नोएडा के एक स्कूल में क्योंकि उस मरीज का बेटा वहां पढ़ता है. देखें कोरोना वायरस पर विशेष रिपोर्ट.